विकसित मेवाड़ 2047 पर प्रस्तावित कार्यक्रम संवाद 2025 की रूपरेखा रखी सामने, मांगे सुझाव


24 News Update उदयपुर। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ मन्ना लाल रावत ने कहा कि सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की पूर्ति में मेवाड़ क्षेत्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। लोकसभा सांसद के तौर पर अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सोमवार को उन्होने यह बात कही। उन्होने कहा कि विकसित भारत में मेवाड़ की भूमिका के बारे में एक व्यापक संवाद का कार्यक्रम 8 जून को रखा गया है। विकसित भारत 2047 एक ऐसा लक्ष्य है जहां प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी और सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार प्राप्त होगा। इन अधिकारों की प्राप्ति में मेवाड़ क्षेत्र की भूमिका अहम होगी।
विकसित भारत 2047 के लिए विकसित मेवाड़ 2047 की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि मेवाड़ अपनी गौरवशाली संस्कृति, शौर्य और इतिहास के लिए विश्वप्रसिद्ध है। क्षेत्र की खनिज, होटल, कृषि, वन और हस्तशिल्प के क्षेत्र में दुनियाभर में पहचान है। यहां की अर्थव्यवस्था तीन टी अर्थात टूरिस्ट, ट्राइबल व ट्रांसपोर्ट पर आधारित है। इसमें तीन टी अर्थात टेक्नोलॉजी, ट्रेड व ट्रेनिंग को जोड़ने की आवश्यकता है। ऐसा करके हम प्रधानमंत्री के विजन “विरासत भी विकास भी” के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं। महाराणा प्रताप के जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के विकास को गति देने की बात कहते हुए डॉ रावत ने कहा कि मेवाड़ की ऐतिहासिक धरोहर विश्वभर से पर्यटकों को खींचती है, ऐसे में यह स्थल विरासत के संरक्षण के साथ ही यह आर्थिक दृष्टि से भी मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सौर ऊर्जा की व्यापक संभावना व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि क्षेत्र में वर्ष में लगभग तीन सौ दिन सूर्य की रोशनी उपलब्ध रहती है जिसे उपयोग में लाया जाना चाहिए। कृषि में रूपान्तरण के संबंध में चर्चा करते हुए डॉ रावत ने कहा कि क्षेत्र में बहुतायत से पाये जाने वाले सीताफल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टिश्यू कल्चर पर कार्य करने के लिए आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से चर्चा हुई है। दक्षिण भारत से उदयपुर से सीधे रेल सम्पर्क के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि शीघ्र ही उदयपुर को ऐसी ट्रेनों की सौगात मिलेगी जो उदयपुर को सीधे दक्षिण भारत के बड़े नगरों से जोड़ देगी। इससे यहां के व्यापार, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने विलेज टूरिज्म, स्मार्ट सिटी के कार्यों, अंदरूनी शहर में पानी की सप्लाई आदि विषयों पर सवाल किए और समस्याओं के समाधान को लेकर अपने सुझाव भी रखे। सांसद डॉ रावत ने सभी सुझावों का स्वागत करते हुए समस्याओं के समाधान कि दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया।


शीघ्र ही दृष्टिगोचर होंगे एक वर्ष में हुए कार्यों के परिणाम
डॉ रावत ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। इसके लिए किए गए प्रयास पर्याप्त समय के पश्चात धरातल पर दृष्टिगोचर होते हैं। पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में ऐसे कई प्रयास किए गए हैं जो आने वाले समय में क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सुविधा की दृष्टि से अहम पड़ाव साबित होंगे। जाखम के अतिरिक्त पानी को क्षेत्र में पानी की किल्लत वाले गांवों में पहुंचाने के कार्य की दिशा प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने इसके लिए 7300 करोड़ की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना में जाखम के अतिरिक्त पानी को लभगल 80 किमी दूर तक उदयपुर की ओर लाया जाएगा। बीच में दो नदियों व एक दर्जन से अधिका तालाबों को भी पुनर्जीवित करते हुए पूरे क्षेत्र मे जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सांसद डॉ रावत ने सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती जनहानि पर चिंता जताते हुए कहा कि उदयपुर जिले में एक वर्ष में दो हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में 541 की मृत्यु हुई। हम सबकी यह कोशिश है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो और कम से कम जनहानि हो। उदयपुर -सिरोही हाईवे पर 6 ब्लैक स्पॉट्स के बारे में उन्होंने केंद्रीय सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा की। इस पर ब्लैक स्पॉट्स करेक्शन के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। वहीं उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर पांच ब्लैक स्पॉट्स के सुधार लिए भी जल्द राशि स्वीकृत करवाने का प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि सलूम्बर में मेडीकल कॉलेज एवं नवोदय विद्यावय खोलने की दिशा में चल रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे।

सभी की राय लेकर तैयार होगा विकास कार्यों का खाका
रावत ने बताया कि 8 जून को विकसित भारत 2047 विकसित मेवाड़ 2047 के संदर्भ में एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम हिरण मगरी सेक्टर चार स्थित अटल सभागार में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वर्तमान में चल रही विकास योजनाएं की समीक्षा की जाएगी और इन्हे बेहतर बनाने के लिए प्रबुद्धजनों से राय ली जाएगी। सभी विचारों व समस्याओं को संकलित करके उनके संभावित निराकरण का प्रयास किया जाएगा। देश की संसद के दोनों सदनों और राज्य विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रखे गए प्रश्नों व मुद्दों का अध्ययन कर विकास की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।


डीएमएफटी से होंगे लाखों के विकास कार्य
डॉ रावत ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं को कौशल विकास तथा स्थानीय रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिये जायेंगे तथा किसानों को बागवानी के लिए उन्नत बीज एवं फलदार पेड़ उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही विद्यालयों में गणित की लैब एवं रोबोटिक्स लैब स्थापित की जाएगी। सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए कुओं को गहरा करने व नवीन एनिकट के निर्माण भी किये जावेंगे। जिले में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, खेरवाड़ा, झाडोल एवं गोगुन्दा विधान सभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (डीएमएफटी) अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया।

बाप पार्टी के लोग षड्यंत्रकारियों को दे रहे बढ़ावा
डॉ रावत ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बाप पार्टी के नेता पूरी लूटेरी गैंग है। पिछले महीने इनके एक विधायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया जो इसका पुख्ता प्रमाण है। ये लोग क्षेत्र के युवाओं को पत्थरबाज बना रहे हैं। बीएपी और बीटीपी बाहरी तत्वों से प्रेरित षंड्यंत्रकारी पार्टियां है। क्षेत्र का विकास, शिक्षा, महिलाओं की गरिमा और युवाओं को आगे बढाने की ताकत को रोकने वाले तत्व है।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading