24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को हर्ष उल्लास के साथ मनाने आदिवासी युवा शक्ति संगठन की बैठक आयोजित हूई जिसमें आदिवासी दिवस पर शराब की दुकाने व होटलो में बैठाकर शराब परोसन के बंद करने की आवाज उठी।
संगठन के संरक्षक डूंगरलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हूई जिसमें 9 अगस्त आदिवासी दिवस पर दारू की दुकान बंद एवं होटल संचालक दारू नहीं परोसने की आवाज उठी। बैठक अध्यक्ष कचरा मालीवाड़ ने बताया कि 9 अगस्त आदिवासियों के लिए एक त्यौहार है त्योहार के रूप में मनाया जाए और उसी दिन रक्षाबंधन भी है सभी जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन करते हैं की 9 अगस्त के दिन आदिवासी दिवस रक्षाबंधन होने के कारण दारू की दुकान होटल संचालक को दारू बंद करने के लिए सरकार को अवगत करे। क्योंकि राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने के लिए युवा बेणेश्वर मानगढ़ गुरु गोविंद बसिया धाम पर अधिकांश युवा आदिवासी दिवस मनाने जाएंगे रक्षाबंधन होने के कारण कई लोग शराब पीकर पावर बाइक चलाकर कहीं सीधे-साधे लोगों के साथ एक्सीडेंट होने की संभावना होती है आदिवासी से युवा से भी आग्रह किया गया आप लोग कहीं भी आदिवासी दिवस जिले में मनाने जाओं तो शांति बनाए रखें कोई भी हथियार लेकर नहीं जाए किसी प्रकार की गली गलत नहीं करें सर्व समाज के लोगों से मान सम्मान करें रोड़ों पर किसी प्रकार की गलत आवाज नहीं करें माता बहनों पिता तुल्य सभी का सम्मान करें गलत बोलने से आदिवासी समाज की बदलामी होती है और हमने गांव गांव राजस्व गांव में बैठ के लेकर सभी युवाओं तक बात पहुंचा दिए पहले भी हमने सरकार से जनप्रतिनिधियों से मांग की थी की 9 अगस्त आदिवासी दिवस पर दारू की दुकान एक दिन के लिए बंद करवाने की मांग रखी है। बैठक में लखमा भाई नारायण भाई पूंजीलाल मगनलाल लालू भाई हरजी बामनिया सहित आदिवासी महिलाओं पुरुष उपस्थित रहे।
विश्व आदिवासी दिवस पर शराब की दुकानें बंद करने व दारू को लेकर संचालित होटल बंद रखे

Advertisements
