24 news update उदयपुर |
उदयपुर जिले के सायरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कुएं में मृत मछलियां मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी असामाजिक तत्व ने कुएं में ब्लास्ट कर मछलियों को मारा है। यह कुआं ब्राह्मणों का कलवाना गांव का है, जो सायरा से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सुबह जब ग्रामीण रोज़ की तरह पानी भरने के लिए कुएं पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पानी के बाहर और अंदर मछलियां मरी हुई पड़ी हैं। कुछ मछलियां तड़प रही थीं। यह नज़ारा देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही सायरा पुलिस चौकी से एएसआई भंवर सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
ग्रामीण लाला भाई ने बताया कि यह कुआं पूरे गांव के लिए जीवनरेखा है। गांव की आबादी लगभग एक हजार है और जिनके घरों में नल कनेक्शन नहीं है, वे सभी यहीं से पानी भरकर ले जाते हैं। सिंचाई के लिए भी इसी कुएं का पानी उपयोग में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुआं काफी बड़ा और पानी से लबालब भरा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल की स्थिति से साफ जाहिर होता है कि किसी ने जानबूझकर विस्फोटक डालकर मछलियों को मारा है। यह न सिर्फ पर्यावरणीय अपराध है बल्कि पूरे गांव के स्वास्थ्य के लिए खतरा भी बन सकता है क्योंकि इसी कुएं का पानी लोग पीते हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांववालों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और कुएं के पानी की जांच करवाई जाए ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.