Site icon 24 News Update

दसा नरसिंहपुरा समाज ने किया वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, कैलेंडर में उदयपुर में निवासरत स्थायी व अस्थायी समाजजनों की सूची व संपर्क विवरण शामिल

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा युवा परिषद द्वारा वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम हिरण मगरी सेक्टर-5 स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित किया गया। युवा परिषद के मंत्री महावीर लुणदिया ने बताया कि इस अवसर पर श्री मेवाड़-वागड़ प्रांतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल बोहरा, छात्रावास मंत्री शीतल कुमार डूंगरिया, समाज अध्यक्ष सुमति प्रकाश वालावत, महामंत्री रमेशचंद्र केरोत, युवा परिषद अध्यक्ष अभिषेक भावोत सहित अनेक समाजजन एवं विज्ञापनदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों एवं विज्ञापनदाताओं का युवा परिषद द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं विज्ञापनदाताओं द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कैलेंडर में प्रतिवर्ष की भांति सामान्य उपयोगी जानकारी के साथ-साथ उदयपुर स्थित विभिन्न जैन मंदिरों का विवरण तथा उदयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में निवासरत स्थायी एवं अस्थायी समाज सदस्यों की सूची उनके संपर्क नंबर सहित प्रकाशित की गई है।
इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल बोहरा ने उदयपुर में प्रस्तावित आगामी युवा सम्मेलन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के अंत में मंत्री महावीर लुणदिया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अशोक बोहरा, विपिन डूंगरिया, कुंदन पचौरी, दिनेश रोडावत, मनोज उदयपुरिया, अक्षय फान्दोत, प्रवीण बोहरा, विकास डूंगरिया, हेमंत वागावत, प्रकाश लुणदिया, पदम केरोत, आशीष सिंघवी, किरण पटवा, अमन लालावत, महिला परिषद अध्यक्ष सुधा बोहरा, मंत्री जया जेतावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version