Site icon 24 News Update

प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के बहुरंगीय कैलेंडर का विमोचन

Advertisements

24 Bews Update उदयपुर। प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के वर्ष 2026 के बहुरंगीय कैलेंडर का विमोचन मंगलवार को होटल आमंत्रा में किया गया।
समाज के अध्यक्ष एस के. खेतान ने बताया कि नवीन कैलेंडर में समाज के जरूरत के हिसाब से सभी तीज तिथियां एवं त्यौहार का संपूर्ण उल्लेख किया गया है। समाज के सभी लोगों तक यह कैलेंडर पहुंचाने का प्रयास रहेगा। मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि कैलेंडर का प्रकाशन कैलाश चंद्र गोयल एवं ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर समाज के विकास और उत्थान को लेकर भी चर्चा की गई। समाज के प्रस्तावित भवन को लेकर समाजजनों ने अपनी राय रखी और भवन भव्यता के साथ बनाने का निर्णय लिया। समाज भवन के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा। कैलेंडर विमोचन के अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष आर .के .अग्रवाल, संरक्षक डॉक्टर आर. के. गर्ग, श्यामसुंदर गोयल, महिला समिति सचिव संतोष पित्ती, रविंद्र अग्रवाल, संदीप गोयल, जितेंद्र गुप्ता, ज्ञानेश्वर बंसल, युवा मंत्री लवी गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Exit mobile version