Site icon 24 News Update

अनीशा वक्तावत बनी जैन लहरिया उत्सव क्वीन

Advertisements

– दशा नरसिंहपुरा समाज महिला परिषद का जैन लहरियां उत्सव का आयोजन

24 News Update उदयपुर। श्री दिगंबर जैन दशा नरसिंहपुरा समाज महिला परिषद का जैन लहरियां उत्सव का आयोजन किया धोल की पाटी स्थित बाहुबली विहार में किया गया।
समाज महिला अध्यक्ष सुधा बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेविका एवं केट उदयपुर की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया रही। समाजसेवी दीपा साबला, मोनिका लोलावत एवं पदमा वालावत ने अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में स्वर्ण सिल्वर फाउंडर डॉक्टर सोनू जैन मौजूद रही।
बोहरा ने बताया कि समाज की महिलाओं ने रंग बिरंगी लहरिया पहनकर 16 श्रृंगार के साथ समाज की संपूर्ण मातृशक्ति ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम विभिन्न राउंड एस का आयोजन किया गया। प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड प्रश्नोत्तरी, तृतीय राउंड टैलेंट सावन पर डांस किया गया। सचिव जया जेतावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राउंड के बाद अनीशा वक्तावत को जैन लहरिया क्वीन घोषित किया गया तथा एडवोकेट कुमकुम प्रथम रनर अप रही व राजप्रिया उदयपुरिया द्वितीय रनर अप रही। निर्णायक स्नेह लता जैन और सुमन भादावत ने विजेताओं का चयन किया गया एवं उन्हें पुरस्कार से नावाजा गया। समाज की गौरवशाली महिलाएं तिलक बोहरा, सुलोचना वालावत व महिला परिषद की पूरी टीम सहित 150 महिलाओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की बहनों के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष सुधा बोहरा ने किया। धन्यवाद सचिव जया जेतावत ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सोनल कोठारी ने किया।

Exit mobile version