24 News Update उदयपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को पूरे देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इसी क्रम में उदयपुर में डांगी पटेल समाज की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाज की पहल पर अंबेरी से पटेल सर्कल तक भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जिसमें समाजजन, युवा और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। समाज के गेहरीलाल डांगी ने बताया कि सरदार पटेल जैसे महापुरुष, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उनकी जयंती समाज बड़े हर्ष और गर्व के साथ मना रहा है। रैली अंबेरी से रवाना होकर सुखेर, भुवाणा मार्ग से होते हुए पटेल सर्कल पहुंचेगी, जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। जगह-जगह समाजजनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। समाज के अनिल डांगी ने बताया कि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, मावली विधायक पुष्कर डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी भाग लेंगे।
सरदार पटेल जयंती पर डांगी पटेल समाज निकालेगा भव्य वाहन रैली

Advertisements
