Advertisements
24 News update udaipur उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने बीती रात रावजी का हाटा इलाके में एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। यहां से 250 लीटर मिलावटी घी जब्त किया गया।
मिलावट का खेल ऐसे चलता था
- डेयरी संचालक यश नागदा डालडा, महाकोश और बाबा ब्रांड के घी को मिलाकर बेचता था।
- घी में एसेंस और पीला रंग मिलाकर इसे असली जैसा दिखाने की कोशिश की जाती थी।
- गाय और भैंस के घी के नाम पर अलग-अलग एसेंस डालकर ग्राहकों को गुमराह किया जाता था।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि डेयरी पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा था। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घी की जांच की और उसे सीज कर दिया।
आगे होगी सप्लाई चैन की जांच
अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह मिलावटी घी कहां-कहां सप्लाई किया जाता था। कार्रवाई के दौरान घंटाघर थाना प्रभारी सुनील शर्मा भी मौजूद थे।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
होली के त्योहारी सीजन को देखते हुए 8 मार्च को भी कलड़वास में नकली घी बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। वहां से 1500 लीटर नकली घी जब्त किया गया था।

