24 news Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत डबोक थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल के किचन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में बनी टीम को सूचना मिली थी कि मोतेश्वरी होटल के पास बने किचन से अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पवन सिंह पुत्र मेरु सिंह निवासी गुपड़ा को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से 40 बोतल किंगफिशर बीयर, 13 पथ्ये लॉयन देशी शराब और 24 पथ्ये अंग्रेजी शराब बरामद किए। आरोपी के खिलाफ धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
हुकमसिंह, थानाधिकारी डबोक
मनोहरसिंह, सहायक उप निरीक्षक
धर्माराम, कानि. 3143
जयनारायण, कानि. 2285
रोहित, कानि. 224
कैलाश, कानि. 1003
डबोक पुलिस की कार्रवाई: होटल के किचन से अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Advertisements
