24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चल रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत ऋषभदेव थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नेशनल हाइवे-48 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से अंग्रेजी और देशी शराब के कार्टून जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी राजीव राडर के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। पुलिस ने एक अल्टो कार से 4 कार्टून अंग्रेजी शराब और 1 कार्टून देशी शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र गणेशलाल निवासी निचला मांडवा, थाना ऋषभदेव, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 213/2025 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम के सदस्य:
भरत सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी ऋषभदेव
जोरावर सिंह, सहायक उप निरीक्षक
शंकरलाल, हैड कानि. 23591
गजेंद्र सिंह, हैड कानि. 01
सौरम पाटीदार, कानि. चालक 758
राजेश पाटीदार, कानि. 7721
ऋषभदेव पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब की तस्करी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार, कार और शराब जब्त

Advertisements
