Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज अपडेट, निम्बाहेड़ा। भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान अल्प प्रवास पर निम्बाहेड़ा पहुंचे। अपनी निजी यात्रा पर आए क्रिकेटर आवेश खान ने नूरमहल मार्ग स्थित सोलर एक्सपर्ट , सिनफिन एयर कंडीशनर, गीजर आदि के अधिकृत विक्रेता ’माइक्रोहार्ड टेक्नोलॉजीज़’ का अवलोकन किया । संचालक फसाहत खान व हिदायत खान ने क्रिकेटर आवेश को सौर ऊर्जा, कम विधुत खपत वाले एयर कंडीशनर, गीज़र, पंखे, फ्रिज आदि के बारे मे जानकारियां दी।

