Advertisements
24 न्यूज अपडेट, झुंझुनूं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए झुंझुनू एजीटीएफ एवं थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को मण्डावा मोड़ के पास गाड़ी में तोड़फोड़ कर मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त आगे-पीछे गाटर लगी तीन गाड़ियां भी जब्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
- परिवादी दीपक कुमार निवासी मालसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह 11:30 बजे वह अपनी नई पिकअप लेकर चुरु बाईपास से मण्डावा मोड़ की तरफ आ रहा था।
- इसी दौरान कुछ लड़कों ने पीछे से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और जबरदस्ती रुकवाया।
- बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और दीपक व उसके दोस्त अनिल पर हमला कर दिया।
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई:
- एसएचओ नारायण सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
- सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई।
- हिस्ट्रीशीटर जंगशेर उर्फ मुस्तफा (38) व कार्तिक जाट (26) सहित अजय सिंह (40) और अंकित रेपसवाल (22) को गिरफ्तार किया गया।
- आरोपियों पर कुल 26 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
टीम का सराहनीय योगदान:
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली एसएचओ नारायण सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल प्रवीण, अनिल कुमार, महेंद्र एवं एजीटीएफ झुंझुनू के अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
📌 पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई।

