Site icon 24 News Update

प्रथम पुण्यतिथि पर गौसेवा व धार्मिक अनुष्ठान, संत आगमन पर हुआ अभिनंदन

Advertisements

24 News Udpate निंबाहेड़ा (कविता पारख)समाजसेविका स्वर्गीय श्रीमती सत्यवती देवी पत्नी स्व. श्री गोवर्धनदास आहूजा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आहूजा परिवार द्वारा गौसेवा एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहूजा एवं अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर हरीश आहूजा ने संत वासुराम दुःख भंजन आश्रम भावनगर के दीपक कुमार गुरु नंदलाल फकीर साहेब के सानिध्य में परिवार सहित श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में पहुंचकर गायों को एक टेम्पो हरा चारा, गुड़ एवं पौष्टिक पोषाहार अर्पित कर गौमाता की सेवा की।
गौसेवा कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने स्वर्गीय सत्यवती देवी के धार्मिक, संस्कारवान एवं सेवाभावी जीवन को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवारजनों ने बताया कि माता जी के जीवन मूल्यों से प्रेरित होकर गौसेवा के माध्यम से उनकी पुण्य स्मृति को चिरस्थायी रखने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर संत वासुराम दुःख भंजन आश्रम, भावनगर के दीपक कुमार गुरु नंदलाल फकीर साहेब के आगमन पर गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा द्वारा उपरना ओढ़ाकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। संत श्री ने गौसेवा को मानव जीवन के लिए कल्याणकारी बताते हुए कहा कि गौसेवा से समाज में करुणा, सेवा और सद्भाव का भाव सुदृढ़ होता है।
इससे पूर्व संत दीपक कुमार गुरु नंदलाल फकीर साहेब ने क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्था केंद्र श्री निमड़िया भैरव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर श्री भैरव देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर मंत्री दिलीप मोदी, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ आशीष टांक, चिराग मंत्री, विक्रम कुमावत, विनोद नागौरी, गौशाला समिति के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रद्धालुजन एवं आहूजा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version