Site icon 24 News Update

पुण्यतिथि के अवसर पर मक्का एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में गायों को एक ट्रैक्टर हरा चारा खिलाकर गौसेवा की गई

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। समाजसेवी एवं अंजुम एक्सट्रेक्शन प्रा. लि. के संस्थापक मरहूम हाजी मो.सईद खान साहब एवं मरहुमा हज्जन परवीन खान की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र जनाब अंजुम खान साहब एवं परिवार की ओर से 17 मई, शनिवार को जीव दया प्रकल्प के अंतर्गत संचालित श्री जैन दिवाकर पंछी आहार कुंज में पक्षियों के नियमित आहार चर्या के निमित एक बोरी (50 किलो) मक्का एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला में गायों को एक ट्रैक्टर हरा चारा खिलाकर गौसेवा की गई।इस पुनीत कार्य के लिए श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला सेवा समिति द्वाराजनाब अंजुम खान एवं परिवार’ का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।

Exit mobile version