Site icon 24 News Update

पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार’ ’साढ़े तीन किलो अवैध अफीम तस्करी में चार साल से था फरार’

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख) साढ़े तीन किलो अवैध अफीम तस्करी के मामले में चार साल से फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश मांगुसिह सोधिया राजपुत को एसएचओ कोतवाली निम्बाहेड़ा के निर्देशन में जिले की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को निर्देश दिए गए। 23 जून 2021 को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान हौंडा अमेज कार से पंजाब निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से साढ़े तीन किलो अवैध अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उक्त अफीम मागुसिह पुत्र रतन सिह सोधिया राजपुत निवासी सेमली मेवाड थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश से खरीद कर लाना बताया, जिस पर मागुसिह की तलाश की गई। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई।
इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एंव थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के हैड कानि. मुस्ताक खान, कानि. गणपत सिह, दुर्गेश कुमार, वीरेन्द्र व छोगालाल द्वारा आरोपी मांगूसिंह को डिटेन कर थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर पेश किया। आरोपी मागुसिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने से नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया।
आरोपी मागुसिह पुत्र रतन सिह सोधिया राजपुत निवासी सेमली मेवाड थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश के खिलाफ पुर्व मे भी थाना कोतवाली चित्तोडगढ व हरियाणा मे एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज होना पाया जाकर थाना कोतवाली चित्तौडगढ से फरार चल रहा है।

Exit mobile version