Site icon 24 News Update

भ्रष्टाचार और हवाला का बोलबाला : जयपुर और अजमेर में एसीबी व ईडी की बड़ी कार्रवाई

Advertisements

बड़ा सवाल-क्या बिना खाए-खिलाए अकेले कर लिया होगा भ्रष्टाचार??

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार और हवाला कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा, जबकि अजमेर के केकड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला कारोबार में संलिप्त व्यापारियों के खिलाफ जांच शुरू की। इन दोनों मामलों ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है।

जयपुर: JDA इंजीनियर पर ACB का शिकंजा, 50 से ज्यादा प्लॉट और करोड़ों की काली कमाई

विवरणजानकारी
आरोपी का नामअविनाश शर्मा (JDA के अधीक्षण अभियंता)
आय से अधिक संपत्ति253% अधिक कमाई
अवैध संपत्तियां50+ प्लॉट (गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर, रिंग रोड)
अन्य निवेश6.25 करोड़ रुपये से अधिक
बैंक खाते7 खातों में 30 लाख रुपये
शिक्षा पर खर्च50 लाख रुपये (मणिपाल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी)
म्यूचुअल फंड निवेश90 लाख रुपये
वाहन संपत्ति25 लाख रुपये की गाड़ियां
ACB की कार्रवाई5 टीमों द्वारा कई ठिकानों पर छापेमारी
नकद की जांचनोट गिनने की मशीन मंगाई गई
अन्य संलिप्त लोगरिश्तेदार पूर्व सीएमएचओ के ठिकानों पर भी छापा

अजमेर: हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी का शिकंजा

विवरणजानकारी
स्थानकेकड़ी, अजमेर
कार्रवाई की तिथिमंगलवार सुबह 6 बजे
संदेहित अपराधहवाला लेन-देन व विदेशी नेटवर्क से संबंध
टीम की संख्या10+ गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे
जांच बिंदुसंदिग्ध दस्तावेज, लेन-देन की पर्चियां, बहीखाते
व्यापारियों की प्रतिक्रियाकुछ भूमिगत, शहर में हड़कंप
ईडी की मौजूदगी5 दिनों में दूसरी बार छापा
सुरक्षा व्यवस्थाहथियारबंद जवानों की तैनाती
परिवार के सदस्यों से पूछताछघर से बाहर जाने पर पाबंदी
Exit mobile version