Site icon 24 News Update

मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने दी श्रद्धांजलि

Advertisements

24newsupdate उदयपुर। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मेवाड़ राजवंश के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मंत्री गौतम दक आज उनके निज निवास पहुंचे और पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा के दौरान मंत्री गौतम दक ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ का योगदान न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे राजस्थान की संस्कृति और परंपरा के लिए अमूल्य था। अरविंद सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने और समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और राजपरिवार के सदस्यों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

Exit mobile version