Site icon 24 News Update

अलविदा अरविंदसिंह मेवाड़: शंभू निवास के बाहर पुष्पांजलि देने उमड़ा जन सैलाब, 11 बजे अंतिम यात्रा

Advertisements

नोट: खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर – मेवाड़ राजघराने के वरिष्ठ अरविंद सिंह मेवाड़ को आज पूरा मेवाड़ अंतिम विदाई दे रहा है। एकलिंगजी से पहुंचे पंडित मंत्रोच्चार कर अंतिम संस्कार के लोकाचार कर रहे हैं। सुबह राज परिवार की परंपरा के अनुसार पार्थिव देह को नारी शक्ति के दर्शनार्थ रखा गया, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे आमजन के लिए पुष्पांजलि अर्पित करने का सिलसिला शुरू हुआ। शहर के कई गणमान्यजन अंतिम नमन व पुष्प अर्पण करने पहुंचे

पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा राजशाही परंपरा के अनुसार निकाली जाएगी। 16 मार्च, रविवार को लंबी बीमारी के बाद उन्होंने सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरा उदयपुर शोक में डूब गया। बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और शाही परिवार के सदस्य पार्थिव देह के पास मौजूद हैं


अंतिम यात्रा: पारंपरिक मार्ग से महासतिया तक

सुबह 11 बजे, शंभू निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी, जो बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार और देहली गेट से होते हुए महासतिया पहुंचेगी। वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।


अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

इससे पूर्व, पार्थिव देह सिटी पैलेस में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई। श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग उमड़े, जिनमें शाही परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक, उदयपुर के निवासी और दूर-दूर से आए श्रद्धालु शामिल हैं।


मेवाड़ राजघराने की गौरवशाली विरासत

अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के प्रत्यक्ष वंशज थे और उन्होंने अपनी पारंपरिक धरोहर को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थीं। उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का पिछले वर्ष 10 नवंबर को निधन हुआ था।


एक युग का अंत, लेकिन विरासत अमर

आज जब मेवाड़ का यह महान व्यक्तित्व पंचतत्व में विलीन होगा, तो पूरी दुनिया उनकी स्मृतियों को संजोकर रखेगी। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों तक मेवाड़ के गौरव का प्रतीक बनी रहेगी

उदयपुर के सिटी पैलेस में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धांजलि देने वालों की लगी लंबी कतार 🌿

मेवाड़ के गौरव अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन की खबर से पूरा उदयपुर शोक में डूब गया है। उनकी अंतिम विदाई के लिए सिटी पैलेस के शंभू निवास परिसर में लोगों का तांता लगा हुआ है।

श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े, जिससे सिटी पैलेस के द्वार पर लंबी कतारें लग गईं। हर कोई राजघराने के इस रत्न को अंतिम प्रणाम करने के लिए व्याकुल दिखा।

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व क्रिकेटर जामनगर के राजा अजय जडेजा,
कवि शैलेश लोढ़ा, समेत कही गणमान्य लोग दे रहे है श्रद्धांजलि

💐 श्रद्धा के फूल अर्पित कर अंतिम विदाई
भीड़ में मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं। एक-एक कर लोग पार्थिव देह के पास पहुंचे, फूल अर्पित किए और नतमस्तक होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उदयपुर के गणमान्य नागरिक, राजपरिवार के सदस्य और दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस शाही व्यक्तित्व को नमन करने के लिए एकत्र हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी, लेकिन उनका योगदान और विरासत मेवाड़ की धरोहर बनकर हमेशा जीवित रहेगा।

Exit mobile version