कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। रविवार को ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक डाक बंगला में आयोजित कि गई। एसोसिएशन के सागरमल धाकड़ ने बताया कि बैठक में वर्तमान समय में विभिन्न विभागों में होने वाले निमार्ण कार्या के टेन्डर का बहिष्कार करना एवं सीसी कार्य तथा पुलिया निर्माण कार्य कि गारंटी अवधि (क्स्च्)10 वर्ष से कम करने के बारे में चर्चा की गई। वर्तमान समय में उदयपुर जिले में होने वाले निमार्ण कार्या के बहिष्कार करने का चितौड़गढ़ एसोसिएशन द्वारा समर्थन किया गया। बैठक में निम्न बिंदुओं पर कि गई चर्चा के लिए जिले वार एक एक प्रतिनिधि नियुक्त करने पर भी विचार किया गया। इस बारे में चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री एवं निम्बाहेडा़ विधायक श्रीचन्द कृपलानी, सहकारिता मंत्री गौतम दक ,कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चितौड़गढ़ विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या,बैंगू विधायक सुरेश धाकड़ से भी टेलीफोन पर चर्चा कि तथा उनसे मिलकर उनको ज्ञापन देकर जयपुर विभागीय अधिकारियों एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से चर्चा करने की निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ठेकेदार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरीश आहूजा, महावीर सिंह अहीर,अमोल अग्रवाल, प्रदीप मोदी, रविराज सिंह, प्रहलाद आचार्य,भव्य सांखला,पूनम सिंह चौहान, फिरोज खान, आदर्श आचार्य, दिप सिंह राठौड़,सागरमल धाकड़, विक्रान्त, रोहित कुमावत,राजू अहीर एवं कई संख्या में ठेकेदार उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.