Site icon 24 News Update

ज्ञान मंदिर विद्यालय के मुख्य द्वार पर लगी खतरनाक डीपी हटाने की मांग पर क्रमिक अनशन शुरू

Advertisements

24 News Update उदयपुर। ज्ञान मंदिर विद्यालय के मुख्य द्वार के ठीक पास विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई डीपी को हटवाने के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर विद्युत विभाग से आग्रह किया गया, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण आज तक यह कार्य नहीं हो सका।

विद्यालय प्रशासन के अनुसार, विगत 50 वर्षों से विद्यालय परिसर में लगे वृक्ष अब बड़े हो चुके हैं। बरसात, आंधी-तूफान के समय इनके गिरने का खतरा बना रहता है। यदि कोई वृक्ष डीपी पर गिर गया, तो विद्यालय में पढ़ने वाले अबोध बालक-बालिकाओं का जीवन खतरे में पड़ सकता है।

इसी गंभीर आशंका को देखते हुए आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को प्रातः 9ः15 बजे से ज्ञान मंदिर विद्यालय के संरक्षक (संस्थापक) टीकम जी असावरा (बड़े गुरुजी) ने अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। विद्युत विभाग द्वारा डीपी हटाए जाने तक विद्यालय परिवार ने क्रमिक अनशन जारी रखने का निर्णय लिया है।
अनशन में बड़े गुरुजी टीकम जी असावरा के साथ विद्यालय की प्राचार्या लीला पालीवाल, ज्ञान मंदिर सचिव गजानंद असावरा, पुरुषोत्तम पालीवाल, भूतपूर्व छात्र परिषद “स्वयं“ अध्यक्ष पुनीत जैन, स्वयं सचिव डॉ. संजीव राजपुरोहित, पूर्व छात्र बालमुकुंद असावरा, इंदिरा वर्मा, आशा वढेरा, गुणवती माली, निर्मला जी, नारायण लाल, नरेश सहित विद्यालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
ज्ञान मंदिर भूतपूर्व छात्र परिषद “स्वयं“ ने सभी सदस्यों से विनम्र अनुरोध किया है कि “क्रमिक अनशन“ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Exit mobile version