Site icon 24 News Update

लदानी क्षेत्र में विद्युत खंभे और डीपी बने हादसों का कारण

Advertisements

24 News update लदानी। लदानी आबादी क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है। क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली के खंभों और डीपी के आसपास झाड़ियां, विलायती बबूल और बैल की झाड़ियाँ फैल चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
विशेष रूप से होलीथड़ा मोहल्ले में विद्युत सप्लाई की डीपी और खंभों के चारों ओर कांटेदार झाड़ियां और बेलें लिपटी हुई हैं। इन झाड़ियों के चलते तारों और केबलों में उलझन हो गई है। लदानी स्कूल परिसर के पास लगे विद्युत खंभे की स्थिति भी अत्यंत खराब है, जहां तारों पर झाड़ियां चढ़ी हुई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण आए दिन बिजली गुल रहती है। कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। शुक्रवार प्रातः से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रही। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीर, विद्यार्थी और मवेशी सभी असुरक्षित हैं। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि विद्युत विभाग तत्काल झाड़ियों और विलायती बबूल की कटाई-छंटाई की नियमित व्यवस्था करे तथा कर्मचारियों को इस संबंध में निगरानी और रखरखाव के लिए पाबंद किया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

Exit mobile version