24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गुरुवार सुबह उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में शहीद हुए कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर को शुक्रवार को गोगुंदा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 38 वर्षीय देवनारायण मूलतः सवाईमाधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के रायता खुर्द गांव के निवासी थे। वे चार महीने पहले ही भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाने में पदस्थापित हुए थे। पुलिस विभाग में उनकी पहचान एक जिम्मेदार, निष्ठावान और मिलनसार अधिकारी के रूप में थी।
दुर्घटना के समय देवनारायण एक धोखाधड़ी के आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर राजस्थान ला रही पुलिस टीम का हिस्सा थे। गोगुंदा थाना क्षेत्र में खाखड़ी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से पुलिस की कार पुलिया में जा फंसी, जिससे देवनारायण की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एएसआई बंशीलाल, कांस्टेबल सुनील, चालक बलवंत जाट और आरोपी अल्फाज मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया
देवनारायण अपने पीछे पत्नी और तीन छोटी बेटियों को छोड़ गए हैं। घर का इकलौता सहारा छिन जाने से परिवार में कोहराम मचा है। उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं। खबर मिलते ही परिवार के सदस्य गोगुंदा अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा गया।
पुलिस अधिकारियों ने दी अंतिम सलामी
गोगुंदा अस्पताल परिसर में कांस्टेबल देवनारायण को पुलिस लाइन दस्ते द्वारा सलामी दी गई। अंतिम संस्कार में प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय, उदयपुर एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, गिर्वा डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, भीलवाड़ा एएसपी पारसमल जैन, डीवाईएसपी बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस विभाग ने देवनारायण की शहादत को कर्तव्यपालन में दिए गए सर्वोच्च बलिदान के रूप में याद किया है। अधिकारी वर्ग ने परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।
गुजरात से गिरफ्तार आरोपी को ला रही थी टीम
बीगोद थाने की यह पुलिस टीम गुजरात के मेहसाणा से धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी अल्फाज मंसूरी को गिरफ्तार कर राजस्थान ला रही थी। पुलिस की इनोवा कार में कुल पांच लोग सवार थे – तीन पुलिसकर्मी, एक चालक और एक आरोपी। सुबह करीब 5 बजे खाखड़ी गांव के पास रामनिवास होटल के सामने तेज रफ्तार से पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने पुलिस की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार डिवाइडर से टकराई और पुलिया में फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट, गोगुंदा थाना पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सीधा कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कांस्टेबल देवनारायण की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि अन्य चार घायल अवस्था में गोगुंदा सीएचसी लाए गए, जहां से उन्हें उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सप्ताहभर में दूसरी बड़ी दुर्घटना
उल्लेखनीय है कि इसी हाईवे पर दो दिन पहले मंगलवार को इसवाल चौकी क्षेत्र के नया गुड़ा के पास एक और सड़क हादसा हुआ था, जिसमें रावतभाटा निवासी एक महिला की मौत और चार लोग घायल हो गए थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.