24 News Update खेरवाड़ा। उदयपुर में सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत के विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भाजपा सांसद डॉ. रावत विकास कार्यों का श्रेय लेकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि ये कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्थानीय विधायक डॉ. दयाराम परमार की अनुशंसा पर किए गए थे। उन्होंने नारेबाजी कर अपनी आक्रोश भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
डॉ. मन्नालाल रावत उदयपुर के नयागांव क्षेत्र में पहुंचे थे। उनके दौरे का उद्देश्य अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नवनिर्मित सहायक अभियंता कार्यालय का उद्घाटन करना, थाना ग्राम में समग्र शिक्षा के तहत बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना के नए भवन का लोकार्पण करना, एवं सांसद खेल महोत्सव के तहत थाना ग्राम में भाजपा मंडल नयागांव, कनबई एवं बावलवाड़ा की संयुक्त कार्यशाला को संबोधित करना था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन का श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए, न कि वर्तमान भाजपा सरकार के नेताओं को। विरोध प्रदर्शन के बावजूद कार्यक्रम निर्धारित रूप से संपन्न हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.