24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में जासूसी विवाद अब और गरमाता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे विधानसभा में कांग्रेस की महिला विधायकों की रेस्ट रूम में बैठकर गुपचुप कैमरे से जासूसी करवा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि स्पीकर का विशेष फोकस महिलाओं पर है, वे जानना चाहते हैं कि कौन सी विधायक कैसी वेशभूषा में बैठी हैं, कौन क्या बातें कर रही हैं।
डोटासरा ने कहा, “स्पीकर जैसा संवैधानिक पद प्राप्त व्यक्ति अगर विपक्ष की महिला विधायकों की रेस्ट रूम में कैमरा लगवाकर उनकी जासूसी करवाता है, यह राजनीतिक व नैतिक दृष्टि से पूरी तरह अस्वीकार्य है। ऐसे व्यक्ति को डूब के मर जाना चाहिए।“
इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया था कि विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाकर विपक्ष की गुप्त निगरानी की जा रही है। दो दिन तक विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस आरोप को खारिज किया था। उन्होंने बताया था कि कैमरे सदन के 360 डिग्री व्यू के लिए लगाए गए हैं और सुरक्षा उपकरणों के बेहतर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त तकनीक की जरूरत थी।
विपक्ष ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था और संयुक्त जांच समिति बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। अब इस घमासान में नया मोड़ तब आया जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधे स्पीकर पर व्यक्तिगत आरोप जड़ दिए हैं, जिससे राजनीतिक तूफान और भी तेज हो गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.