Site icon 24 News Update

1100 सूर्य नमस्कार महा अभियान का समापन, पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित

Advertisements

24 News Update उदयपुर. 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उम्मेद सेवा संस्थान, शिवोहम योग केंद्र,उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद औषधालय तीतरड़ी में चलाये गए 1100 सूर्य नमस्कार का महा अभियान का समापन व सम्मान समारोह उम्मेद सेवा संस्थान तितरडी में आयोजित हुआ।
महा अभियान कॉर्डिनेटर योगाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार सनाढ्य ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि उम्मेद सेवा संस्थान के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया व विशिष्ट अतिथि नरेश पूर्बिया अध्यक्ष पूर्बिया समाज ओंगणा थे ,जिनके कर कमलों से महा अभियान के प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अतिथि उद्बोधन में समाजसेवी नरेश पूर्बिया ने सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए इस अनूठे कार्यक्रम के लिए आयोजकों व साधकों को साधुवाद दिया।
मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह सिशोदिया ने सभी साधकों को आगे भी नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने का आव्हान किया, और आयोजकों से अगली बार और वृहद स्तर पर योग कार्यक्रम करने की अपील की।
अंत में शिवोहम योग केंद्र के संचालक व निदेशक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अशोक , पद्मा, मनीषा, सुजीशा, युक्ति, महेश, अनीता, प्रज्ञा, अंकिता, मितल आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version