24 News Update उदयपुर. शिवोहम योग संस्थान योगाचार्य प्रीतम सिंह द्वारा महाराणा प्रताप की 485वी जयंती पर लगातार 485 बार सूर्य नमस्कार कर प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।
। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि सूर्य नमस्कार के इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूरे उत्साह, जोश से सूर्य नमस्कार किया।
चुंडावत ने बताया कि सूर्य नमस्कार से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होता है। प्रीतम सिंह ने इससे पहले राष्ट्रीय योगा खेल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा 108 सूर्य नमस्कार में राष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है और 21 जून 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित महायज्ञ वर्ल्ड रिकॉर्ड का भी हिस्सा रहे हैं। मुख्य अतिथि योगाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार सनाढ्य ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने योग के साथ साथ आयुर्वेद के अनुसार ऋतुचर्या के महत्व को भी बताया। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय योग गुरु सुरेश पालीवाल ने महाराणा प्रताप को ध्यान साधना से जोड़ते हुए ध्यान का अभ्यास करवाया।
इस कार्यक्रम में योगाचार्य पुरण सिंह राठौड़, युक्ति, अनीता, पदमा, मनीषा, मंजू, मितल, इंद्रा, सरोज, चेतना, दीपक, करण ने सूर्य नमस्कार कर महाराणा प्रताप को वंदन किया।

