24 News Update उदयपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उदयपुर जिला परिषद ने उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की है।
जिला सचिव का. हिम्मत चौगवाल ने अपने लिखित बयान में कहा कि यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है, जहाँ गरीब और दूर-दराज पहाड़ी व जंगल क्षेत्रों में रहने वाले लोग रहते हैं। ऐसे लोग जोधपुर जाकर मुकदमों की पैरवी करने का खर्च वहन नहीं कर पाते और न्याय से वंचित रह जाते हैं। इसलिए उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना यहाँ की जनता के लिए न्याय की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा पिछले चार दशकों से लगातार आवाज उठाई जा रही है, किंतु अब तक किसी भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। न तो विधान सभा में और न ही संसद में इस मुद्दे को अपेक्षित गंभीरता से उठाया गया।
चौगवाल ने कहा कि सरकार यदि बीकानेर में हाई कोर्ट बेंच बनाने पर विचार कर सकती है, तो फिर दक्षिण राजस्थान जैसे आदिवासी और पिछड़े क्षेत्र की उपेक्षा करना अन्याय है। उन्होंने आंदोलन को और अधिक उग्र तथा अनिश्चितकाल तक जारी रखने की आवश्यकता जताई।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने साफ किया है कि यह सिर्फ अधिवक्ताओं की नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण राजस्थान के आम नागरिकों की मांग है। पार्टी जिला परिषद ने आश्वासन दिया कि हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर किसी भी अनिश्चितकालीन आंदोलन में CPI कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग को दिया पूर्ण समर्थन

Advertisements
