– सांस्कृतिक धरोहर को संजोता जैन समाज का रंगारंग डांडिया महोत्सव सम्पन्न
– परंपरा और एकता का अद्भुत संगम बना जैन समाज का झंकार डांडिया महोत्सव
24 news Update उदयपुर। जैन समाज द्वारा आयोजित झंकार डांडिया महोत्सव में इस वर्ष पारंपरिक रंगों, उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धि का भव्य संगम देखने को मिला। आयोजन में समाज के सभी वर्गों बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गरबा-डांडिया की ताल पर जमकर थिरके। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान, भारतीय जैन संघटना एवं जैन जागृति सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में शुभ मंगल गार्डन में मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में जैन समाज का गरबा महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन के तीसरे दिन समाजजनों ने पारंपरिक वेशभूषा में सदस्यों जमकर डांडिया रास किया। इस आयोजन में जैन समाज के सैकड़ों परिवारों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर नवरात्रि की आराधना की। शक्ति पूजन के बाद पारंपरिक गरबा रास का आयोजन हुआ। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने पारंपरिक डांडिया और गरबा प्रस्तुतियां दीं। डांडिया रास की धुनों पर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी झूमते नजर आए।
फत्तावत ने बताया कि डांडिया महोत्सव में जैन समाज के पारिवारिक सदस्यों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। शक्ति पूजन के साथ पारंपरिक नृत्य किया। तीसरे दिन माताजी की मनीष विजयलक्ष्मी गलूंडिया व ललित अनीता लोढ़ा ने की। वहीं सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाले बेस्ट मेल मनीष जैन, बेस्ट फीमेल प्राची मेहता, बेस्ट कपल राहुल उर्वी टीमरवा, बेस्ट यूथ बॉय रेनित भानावत, बेस्ट यूथ गर्ल उन्नति जैन, बेस्ट किड्स बॉय विहान नवलखा, बेस्ट किड्स गर्ल विनिका पोरवाल व बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मर भक्ति बाबेल को मनोज शाह, मयंक कोठारी आत्म प्रकाश जैन ने पारितोषिक प्रदान किया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाले 21 प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया गया।
डांडिया महोत्सव में भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, महामंत्री ललित कोठारी, लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री रचिता मोगरा, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू, महामंत्री प्रिया झगड़ावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

