Advertisements
- सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाले 21 प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
24 News Update उदयपुर। धार्मिक उल्लास और भक्ति भावना के साथ सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान, भारतीय जैन संघटना एवं जैन जागृति सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में तीनों ही संस्थाओं के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में जैन समाज का गरबा महोत्सव का शुभारंभ मंगल गार्डन में हुआ।
फत्तावत ने बताया कि डांडिया महोत्सव में जैन समाज के पारिवारिक सदस्यों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। शक्ति पूजन के साथ पारंपरिक नृत्य किया। अलग-अलग थीम पर गुजराती वेशभूषा पहन कर आए सदस्यों ने जमकर गरबा नृत्य किया। माताजी की आरती कपिल अंजली सुराणा एवं नितुल रेणु चंडालिया ने की। वहीं सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाले 21 प्रतियोगियों को मनोज गणपत शाह, मयंक जीनल कोठारी आत्म प्रकाश रचना जैन ने अलग-अलग श्रेणियों में पारितोषिक प्रदान किया। डांडिया महोत्सव में महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू, महामंत्री प्रिया झगड़ावत, भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, महामंत्री ललित कोठारी, लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री रचिता मोगरा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

