24 news Udpate उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें केशुलाल भोगर (60) निवासी ढोल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा खाखड़ी गांव के पास हुआ, जब व्यापारी की स्कूटी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा। पुलिस ने बताया कि भोगर अपने गांव ढोल से किसी परिचित से मिलने गोगुंदा आए थे और वापसी के समय हादसे का शिकार हुए।
केशुलाल भोगर सूरत में कपड़ा व्यवसाय से जुड़े थे और नवरात्रि के अवसर पर अपने गांव आए थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे स्कूटी से उड़कर करीब 5 मीटर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने से तुरंत ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचेंगे और पोस्टमॉर्टम कराएंगे। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.