24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर शहर विधायक ताराचंद जैन के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निर्वाचन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।
जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन एवं उनसे जुड़े भाजपा नेताओं द्वारा बड़ी संख्या में फॉर्म-7 बिना ठोस कारण और स्पष्ट विवरण के जमा कराए गए हैं। यह भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही दिन में सैकड़ों आवेदन प्रस्तुत किया जाना गंभीर संदेह को जन्म देता है और यह मतदाता सूची में हेरफेर का प्रयास प्रतीत होता है।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट पंकज पालीवाल ने बताया कि निर्वाचन नियमों के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा सीमित संख्या में ही आवेदन दिए जा सकते हैं, लेकिन यहां नियमों की अनदेखी कर सामूहिक रूप से फॉर्म जमा किए गए। कांग्रेस का आरोप है कि इस प्रक्रिया से लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है। ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि नियम विरुद्ध जमा किए गए फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 की संपूर्ण सूची संबंधित पक्ष को उपलब्ध कराई जाए तथा ऐसे सभी आवेदनों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई फिलहाल स्थगित की जाए।
कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि निर्वाचन कानूनों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए, ताकि लोकतंत्र की पवित्रता और पारदर्शिता बनी रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर उग्र जनआंदोलन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, अजय सिंह, शहर जिला महामंत्री दिनेश कुमार दवे, मंडल अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा, श्याम सुंदर गुर्जर, मयंक खमेसरा, धर्मेश मालवीय, महेश धनावत, राकेश खोखर, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्र माली, निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंकर चंदेल, शहर जिला कांग्रेस सचिव यशवंत राजोरा, अमित श्रीवास्तव, सोहन सिंह, रवि कुमावत, भरत ओदिच्य, हेमन्त मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विश्वास जताया है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जांच करेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएगा।
एसआईआर में भारी अनियमिताएं, शहर कांग्रेस भड़की, विधायक जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

Advertisements
