- चूरू पुलिस का बड़ा खुलासा : राजगढ़-सरदारशहर की डबल लूट का अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, 8 साल जेल काट चुका हत्यारा भी शामिल
24 News Update जयपुर। चूरू जिले की थाना राजगढ़ पुलिस ने 9 जून की रात को राजगढ़ और सरदारशहर में हुई दो सनसनीखेज लूट की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही लूटी गई कार सहित घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई हैं।
एसपी जय यादव ने बताया कि 9 जून की रात को राजगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढ़-तारानगर रोड पर चार अज्ञात कार सवारों ने एक कार चालक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी कार और नकदी लूट ली है। इसी रात, सरदारशहर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की एक और घटना को अंजाम दिया गया था।
पहली घटना में पीड़ित नरेश कुमार पुत्र मोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तारानगर से घर लौटते समय न्यांगली गांव के पास एक सफेद आई-20 कार ने उसे रोक लिया। कार से उतरे चार लोगों ने उसकी स्विफ्ट कार, 7-8 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीनकर उन पर चाकू से हमला किया। जांच में सामने आया कि इसी रात सरदारशहर में भी अपहरण और लूट की इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।
चंडीगढ़ तक पीछा :
इन गंभीर वारदातों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़, किशोरी लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक निश्चय प्रसाद एम आईपीएस के सुपरविजन एवं राजगढ़ थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में इस टीम ने घटनास्थल और आरोपियों के भागने के मार्ग पर तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी कैमरों और टोल नाकों की मदद से गहन छानबीन की। पुलिस टीम ने लगातार चार दिनों तक अथक प्रयास कर आरोपियों का पीछा किया और राजपुरा, पंजाब तक जा पहुंची।
भेस बदलकर, कड़ी मशक्कत के बाद मिली कामयाबी:
पुलिस टीम ने राजपुरा में आरोपियों के संबंध में सादे कपड़ों में भेस बदलकर गुप्त रूप से जानकारी जुटाई। कड़ी मेहनत के बाद टीम ने मुख्य मुलजिमों बघेल सिंह (38) पुत्र अमरीक सिंह निवासी खराजपुर, पटियाला, पंजाब और मनदीप उर्फ मैक्सी (33) पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी राजपुरा, पटियाला, पंजाब को दबोच लिया। इनके कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार और घटना में प्रयुक्त आई-20 कार भी बरामद की गईं।
खास बात यह है कि आरोपियों ने पहचान से बचने के लिए दोनों गाड़ियों की नंबर प्लेटें हटा दी थीं। गिरफ्तार किए गए दोनों मुलजिम नशे के आदी हैं और उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मुलजिम बघेल सिंह हत्या के एक मामले में 8 साल की सजा काट चुका है, जबकि मुलजिम मनदीप उर्फ मैक्सी का पिता पंजाब पुलिस में उप निरीक्षक रह चुका है। इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से चूरू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
इस कार्रवाई में थाना राजगढ़ से एसएचओ राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, संदीप कुमार, अमर सिंह एवं साइबर सेल चूरू से कांस्टेबल रमाकांत शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.