24 News Update चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले एक महीने से फरारी काट रहा था और जलगांव में एक केटरिंग कंपनी में काम कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि मामला 17 सितंबर का है, जब धीरज यादव (18) निवासी चंदौली, उत्तर प्रदेश, नीमच से ट्रेन में सफर कर रहा था। चित्तौड़गढ़ से उदयपुर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा के दौरान वह मोबाइल चार्ज पर लगाकर सो गया। निंबाहेड़ा स्टेशन पहुंचने पर उसे मोबाइल गायब मिला।
धीरज ने घटना की रिपोर्ट नीमच जीआरपी थाने में दी थी, जहां से जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला चित्तौड़गढ़ जीआरपी को भेजा गया। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान भैरूलाल वैष्णव (37) निवासी भीलवाड़ा के रूप में हुई।
लोकेशन महाराष्ट्र के जलगांव में मिलने पर जीआरपी टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि भैरूलाल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और यात्रियों को निशाना बनाकर ट्रेन में चोरी की वारदातें करता था।
जीआरपी पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने रेलवे ट्रैक और स्टेशन क्षेत्रों में और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल जावेद और रणजीत वर्मा शामिल रहे।

