24 News Update उदयपुर. महावीर जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण विश्व में आज आयोजित नवकार महामंत्र जाप के आयोजन को लेकर उदयपुर में भी नवकार महामंत्र जाप हुआ। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग जुटे। जैन समाज के अलावा भी सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से संपूर्ण विश्व में 100 से अधिक देशों और 6 हजार से अधिक स्थानों पर नवकार महामंत्र का जाप एक नियत समय पर प्रातः शुरू हुआ। उदयपुर में हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल ग्राउंड यह आयोजन शुरू हुआ।
एक साथ सब ने सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया। मंच से महिलाओं ने जाप कराया और पांडाल से सब साथ के साथ नवकार जाप करते गए। इस आयोजन में दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाप में शामिल होने का कार्यक्रम भी दिखाया गया। मोदी का संबोधन सभी ने सुना।
विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर दिव्य नवकार महामंत्र जाप बड़ी संख्या में शहरवासी यहां सपरिवार पहुंचे और नवकार महामंत्र जाप में शामिल हुए। नवकार महामंत्र के जाप से माहौल भक्तिमय हो गया। इस आयोजन में जैन समाज के अलावा भी सर्व समाज के समाजजन भी सहभागी बने। उदयपुर जीतो चैप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि यह आयोजन ऐतिहासिक रहा और उन्होंने सबका आभार जताया।
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, पूर्व मेयर रजनी डांगी, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा नेता प्रमोद सामर, जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी, भाजपा नेता कुंतीलाल जैन आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- पुरण प्रजापत
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.