Site icon 24 News Update

नौसेना दिवस के अवसर पर 1 राज एनसीसी नेवल यूनिट में समारोह का आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। भारतीय नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर कर्नल एन.के. भगासरा रहे। उन्होंने भारतीय नौसेना की उपलब्धियों, समर्पण और राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में उसकी महत्व पूर्ण भूमि का पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शकील अहमद ने की। उन्होंने कैडेट्स को 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा किए गए ऐतिहासिक ऑपरेशन ट्राइडेंट की महत्ता समझाई।
कार्यक्रम संचालन कैडेट कैप्टन आविशी पालीवाल ने किया। समारोह में शहीद ले.अभिनव नागौरी के माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बनाया । उन्होंने कैडेट्स के साथ मिल कर केक काटकर नौसेना दिवस का उत्सव मनाया, जिससे सभी उपस्थित कैडेट्स में देश भक्ति और एकता की भावना और प्रबल हुई। कार्यक्रम में मौजूद भूतपूर्व नेवल सैनिकों ने भी अपने अनुभवों और समुद्री जीवन की चुनौतियों को साझा किया। उनके वक्तव्यों ने कैडेट्स को भारतीय नौसेना की वास्तविकता और गौरवशाली परंपरा से रूबरू कराया। समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया और सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया गया।

Exit mobile version