Site icon 24 News Update

नशा मुक्ति दिवस पर एनसीसी के कैडेट्स ने ली शपथ

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 राज नेवल यूनिट एनसीसी, उदयपुर के कैडेट्स ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने एवं स्वयं को नशे से दूर रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन यूनिट परिसर में किया गया।
यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शकील अहमद ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं और उनका यह संकल्प समाज में नशामुक्त वातावरण के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। शपथ का संचालन यूनिट के मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप विश्नोई द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जीवनभर नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में यूनिट के पीआई स्टाफ वि.एस. शेखावत, सत्येन्द्र चौधरी, प्रमोद कुमार, रणजीत सिंह एवं दुर्ग सिंह भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version