Advertisements
24 न्यूज अपडेट, चावंड। ग्राम चावंड के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चावंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सेटेलाइट हॉस्पिटल में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी गई। इस घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामवासियों ने इस उपलब्धि पर जोरदार आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं स्थानीय विधायक शांता देवी मीणा के प्रति आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं में नए युग की शुरुआत बताया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व संगठन के प्रति भी धन्यवाद जताया और आशा व्यक्त की कि जल्द ही अस्पताल का उन्नयन कार्य प्रारंभ होकर आमजन को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

