Site icon 24 News Update

पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट, संगठनात्मक मुद्दों और जनसरोकारों पर हुई चर्चा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर के जिला प्रभारी एवं राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर), जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
भेंट के दौरान पूर्व विधायक खटीक ने मुख्यमंत्री से संगठनात्मक गतिविधियों, क्षेत्रीय विकास कार्यों और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र में जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और जनता को सीधे लाभ पहुंचाने वाले निर्णयों की सराहना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर संगठन की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण और जनसंपर्क ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है।
पूर्व विधायक खटीक ने हाल ही में हुई अपनी दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा कुशलक्षेम पूछने पर आभार व्यक्त किया और इसे मुख्यमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आत्मीयता का परिचायक बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर अग्रिम बधाई दी और प्रदेश के सर्वांगीण विकास की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Exit mobile version