Site icon 24 News Update

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा: बडगांव की बडी पंचायत में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित, विरासत नामांतरण की त्रुटि भी शिविर में हुई दूर

Advertisements

24 News Udpate उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत 25 जून को ग्राम पंचायत बडी, पंचायत समिति बडगांव में शिविर का आयोजन किया गया। यह पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसकी प्रेरणा स्रोत राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं।

“शिविर में सपने हुए साकार” – किसानों को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड
इस शिविर में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। उपखंड अधिकारी श्रीमती निरमा बिश्नोई द्वारा मौके पर ही ग्राम बडी के किसानों – श्रीमती सीता पत्नी संतोष, संतोष पिता रामलाल, कौशल्या पत्नी नरेश, कांतिलाल पिता भैरूलाल, नानालाल पिता मोहनलाल गमेती, एवं हीरालाल पिता लालूराम चौबीसा को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए। विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसानों को कार्ड के लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि इससे भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त होगी, जिससे मक्का और अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी तथा भूमि की उर्वरता में सुधार आएगा। किसानों ने इस सुविधा को पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।

विरासत नामांतरण की त्रुटि शिविर में हुई दूर, विधवा महिला को मिली राहत
इसी शिविर में ग्राम बडी निवासी केसर देवी पत्नी स्व. हरिशंकर सुथार ने एक गंभीर समस्या रखी। उनके पति का निधन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुका था, लेकिन नामांतरण के दौरान तकनीकी त्रुटि से “हरिशंकर” के स्थान पर “हरीश” दर्ज हो गया था, जिससे वे कई महीनों से परेशान थीं।
शिविर प्रभारी तहसीलदार श्री हितेश त्रिवेदी के समक्ष प्रार्थना करने पर मौके पर ही पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक द्वारा शुद्धिकरण की कार्रवाई की गई और ऑनलाइन विरासत नामांतरण दर्ज कर त्रुटि दूर की गई। इस पर केसर देवी ने मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की।

ग्रामीणों ने जताया सरकार के प्रति संतोष
शिविर में उपस्थित किसानों व ग्रामीणों ने सरकार की जनसेवा भावना और समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर संतोष प्रकट किया। पखवाड़ा शिविरों के माध्यम से आमजन की जमीनी स्तर की समस्याओं का हल प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर ही किया जा रहा है।
इस शिविर में विकास अधिकारी श्री शैलेन्द्र पी. खिंची, सहायक विकास अधिकारी श्री हितेश चन्द्र जोशी, भू-अभिलेख निरीक्षक श्री दलपत सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक मदन पंडित, ग्राम विकास अधिकारी श्री प्रशांत बोहरा, पटवारी श्री अभिषेक आचार्य, कृषि पर्यवेक्षक अंजना भोई एवं कनिष्ठ लिपिक श्री प्रशांत सोलंकी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version