24 News update अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्र पहले उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी मंगवा सकेंगे और उसके बाद यदि आवश्यक लगे तो अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने इस नई प्रणाली का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिससे छात्रों को पारदर्शिता के साथ पुनर्मूल्यांकन का अवसर मिल सकेगा।
12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फोटोकॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो चुकी है, जो 27 मई तक चलेगी। इसके लिए प्रति विषय 700 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके बाद 28 मई से 3 जून के बीच छात्र अंकों के सत्यापन (प्रति विषय 500 रुपए) अथवा पुनर्मूल्यांकन (प्रति प्रश्न 100 रुपए) के लिए आवेदन कर सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन केवल थ्योरी अंश में ही मान्य होगा।
10वीं के छात्रों के लिए उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी और 2 जून तक चलेगी। इसके लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 500 रुपए शुल्क लगेगा। इसके बाद 3 से 7 जून तक अंक सत्यापन (प्रति विषय 500 रुपए) और पुनर्मूल्यांकन (प्रति प्रश्न 100 रुपए) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। यह प्रक्रिया भी केवल थ्योरी अंश तक सीमित रहेगी।
नई प्रणाली के तहत छात्र पहले उत्तरपुस्तिका देखकर यह तय कर सकेंगे कि उन्हें पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है या नहीं। इससे उन्हें बोर्ड द्वारा दिए गए अंकों, परीक्षक की टिप्पणियों और संभव त्रुटियों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। यदि किसी छात्र को इसके बाद भी परिणाम असंतोषजनक लगे, तो वह अगले चरण में पुनर्मूल्यांकन या अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकता है।
सीबीएसई की इस पहल से न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को अपने प्रदर्शन को समझने और सुधार के लिए सटीक निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.