24 News Update अजमेर/जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल अजमेर रीजन का कुल परिणाम 90.40% रहा है, जिससे यह देश के 17 रीजन में 10वें स्थान पर है। पिछले साल भी अजमेर रीजन इसी पोजिशन पर था, लेकिन इस बार रिजल्ट में 0.87% का सुधार देखा गया है।
खुशी शेखावत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली खुशी शेखावत ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर 99.80% स्कोर किया है। खुशी ने अपने चार विषयों – इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जबकि इंग्लिश में 99 अंक मिले।
अजमेर रीजन का प्रदर्शन
2023: 89.53%
2024: 90.40% (0.87% की बढ़ोतरी)
कुल छात्र: 1 लाख 30 हजार से अधिक
रिजल्ट सुधार के लिए नई प्रक्रिया
CBSE ने इस साल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब विद्यार्थी पहले अपनी जंची हुई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं और फिर मार्क्स वेरीफिकेशन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने 2 मई को इस संबंध में आदेश जारी किए थे।
बदलाव की मुख्य बातें:
पहले चरण में उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी उपलब्ध होगी।
इसके बाद अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इससे विद्यार्थियों को अपनी कॉपी में की गई मूल्यांकन की त्रुटियों का पता लगाना आसान होगा।
- अजमेर रीजन में 1 लाख 22 हजार 772 में से 1 लाख 22 हजार 243 स्टूडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।
- एक लाख 10 हजार 508 पास हुए और रिजल्ट 90.40 प्रतिशत रहा।
- अजमेर रीजन में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 88.31 और गर्ल्स का पासिंग प्रतिशत 93.30 हैं।
बिना कोचिंग मिली जयपुर की यशस्वी को सक्सेस

जयपुर के मानसरोवर स्थित केंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल की स्टूडेंट यशस्वी भारद्वाज ने कक्षा 12वीं आर्ट्स में 99% अंक हासिल किए हैं।
- यशस्वी भारद्वाज के पिता मयंक भारद्वाज ने बताया- यशस्वी पढ़ने में अब तक टॉपर रही है।
- यशस्वी ने कोचिंग किए बिना यह सफलता हासिल की है।
- हाल ही में यशस्वी में 2024 में हुई CLAT परीक्षा में ऑल इंडिया EWS वर्ग में 13वीं रैंक हासिल की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.