Site icon 24 News Update

हज़रत बिलाल नौजवान कमेटी पहाड़ा द्वारा कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन

Advertisements

रिपोर्ट- अमानत अली

24 News Update उदयपुर। हज़रत बिलाल नौजवान कमेटी पहाड़ा द्वारा पहला कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन 25/05/2025 इतवार को बिलाली मदरसा पहाड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा, करियर और रोजगार के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद अशफाक सक्का ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केमिस्ट्री एक्सपर्ट प्रोफेसर डॉ.शाहनवाज रहे | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कैरियर में सफलता पाने के लिए सही दिशा, कड़ी मेहनत और लगन आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आसिफ छीपा द्वारा किया गया।
मस्जिद मदरसा कमेटी के पूर्व सदर फ़िरदोस खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10वीं,12वीं और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 103 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
मार्गदर्शन देने वाले विशेषज्ञों में शामिल थे:
प्रिंसिपल फ़िरदोस खान सर (कॉमर्स एक्सपर्ट,) डॉ. इरशाद अली – प्रिंसिपल, पॉलिटेक्निक कॉलेज , रियाज़ अहमद – प्रतियोगी परीक्षाओं के एक्सपर्ट, डॉ. शाहिद अहमद – उर्दू विषय के विशेषज्ञ, फराज़ खान स्कॉलर शिप और एजुकेशनल स्कीम, कर्नल खान ने डिफेंस में केरियर और मो.अली बशर, (लॉ स्कॉलर) ने लॉ में केरियर के बारे में बच्चों को गाईड किया |
प्रोग्राम में पहाड़ा एरिया की होनहार प्रतिभा 12th आर्ट्स में 97% लाने वाली शिफा फरज़ाना अब्बासी और 12th आर्ट्स में 91% लाने वाली तस्कीन बानो का सम्मान भी किया गया |
कोर्डिनेटर याकूब खान ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में लायक अली खान, सिराज खान, अब्दुल करीम दीवान, डॉ. इस्हाक फुर्कत, फ़िरोज़ बशीर, अनीस अब्बासी, हस्नुद्दीन पठान,मौजूद रहे | प्रोग्राम में पहाड़ा बिलाली मस्जिद मदरसा कमेटी के पूर्व सदर फ़िरदोस खान – सेक्रेटरी तोसिफ हुसैन, और अहले मोहल्ला के मोअतबीर हज़रात भी हाजिर थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान कमेटी के सदर मोहसिन सक्का, समीउल्ला पठान, जाहिद हुसैन, जुबैर हुसैन, मोहम्मद जीशान सक्का,(डेकोरेशन) मो. सैफ, मो. तहसीन, (साउंड & प्रोजेक्टर) रेहान खान, सलाउद्दीन पठान, मो.ओवेस, मोईन खान, मोइन, सहित समस्त कमेटी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version