Site icon 24 News Update

निंबाहेड़ा की जानी पहचानी संस्था रजा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से 15 जून को पुरानी ईदगाह मस्जिद में 10जी और 12जी क्लास के स्टूडेंट के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निंबाहेड़ा । निंबाहेड़ा में यहां क्षेत्र की जानी पहचानी संस्था रजा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा 15 जून रविवार को सुबह 8 बजे नूर महल रोड पर स्थित पुरानी ईदगाह मस्जिद परिसर में यहां स्थित हॉल में क्षेत्र के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के होनहार बच्चों और प्रतिभाओं के लिए एक काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रोग्राम का आगाज ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम हाजी यूसुफ निजामी साहब ने तिलावत ए कुरआन से किया । रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी के सदर हाजी मोहम्मद फारूक,क्च्ै स्कूल से आरिफ खान,सत्तार सर ने मंच से सभी स्टूडेंट्स को करियर काउंसलिंग और गाइडेंस की अहमियत को बखूबी समझाया,की किस तरह करियर काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट को अपना फ्यूचर डिसाइड करने में मदद मिलती है । आरिफ खान सर,राशिद सर,आसिफ सर,आसीम सर,सत्तार सर,प्रिंसिपल अय्यूब खान (सावा),कलीम सर,इब्राहिम सर,डॉ शमा खान मैडम मौजूद रहे । पैरामेडिकल,नर्सिंग मेडिकल टेक्नीशियन के लिए अकील गौरी और नवेद भाई ने रहनुमाई फरमाई। मेवाड़ कॉलेज से डॉ गुलज़ार ने अपनी टीम के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी स्टूडेंट्स को 10जी के बाद होने वाले सभी तरह को कोर्सेज से रूबरू करवाया । श्री यदुपति सिंघानिया आईटीआई की टीम ने भी अपने बैनर तले बच्चों को टेक्निकल लाइन में इंट्रेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स से रूबरू होकर सवालों के बेहतरीन जवाब दिए और सभी ट्रेडों की बेहतरीन जानकारी आम की।
इसी के चलते काउंसलिंग के प्रोग्राम में रजा एजुकेशन की जानिब से इस बार उन बच्चों का भी खयाल रखा गया जो स्पोर्ट्स के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए प्रोग्राम में निंबाहेड़ा फुटबाल एसोसिएशन की और से तालिब सर और उन के साथ फ़हीम खान रहे। जिन्होंने स्पोर्ट्स में बच्चों के फ्यूचर के बारे बच्चों को तफसीर से जानकारी दी। प्रोग्राम में करीब 110 स्टूडेंट्स ने अपने वालीदेन के साथ हिस्सा लिया बच्चों के वालिदैन की जानिब से भी कमेटी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला ।
और प्रोग्राम के बाद सभी काउंसलर को कमेटी की जानिब से तोहफे देकर शुक्रिया अदा किया गया । प्रोग्राम में मोहम्मद फारूक रशीद खान यासीन एडवोकेट,आमिर अनवर,शाहरुख खान, सिकंदर मेव, एडवोकेट सय्यद साजिद अली, एडवोकेट शाह नवाज खान,सरफराज मेव,आमद रजा,नाजिम अंसारी,अदनान मंसूरी एवम् वाजिद खान की प्रमुख भूमिका रही। प्रोग्राम में डॉक्टर लतीफ अकबराबादी,हाजी एजाज अहमद,अब्दुल वाहिद पहचान संस्था,वसीम इरफानी,सिराज भाई मेव,उमर,शौकत भाई सबिक औकाफ सदर और कई शहर की शख्सियतों ने हिस्सा लिया प्रोग्राम में परवेज एच अलीशा का संस्था के सभी मेंबरों द्वारा इस्तकबाल किया गया।

Exit mobile version