Site icon 24 News Update

युवा बना रहे हैं बुलंद भारत…. आप पीछे ना रहे

Advertisements

24 News Update Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर से संबद्ध कॉलेज ऑफ़ कम्युनिटी एंड अप्लाइड साइंस (CCAS) में विद्यार्थियों के लिए “वे फॉरवर्ड टू ए रॉबस्ट करियर” -करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया ।अतिथि का स्वागत करते हुए अधिष्ठाता डॉक्टर धृति सोलंकी ने कैरियर गाइडेंस की मेहता पर प्रकाश डाला।
सेमिनार में जाने-माने करियर काउंसलर, विदेश शिक्षा एक्सपर्ट और जे.एस. ग्लोबल उदयपुर के जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के साथ सफल व मजबूत करियर के लिए उपयोगी जानकारियां और रोड़मेप साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि आज टेक्नोलॉजी बड़े पैमाने पर देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था को दिशा दे रही है ‌और आप भाग्यशाली है कि आपके लिए रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध है बस आपको उनके लिए खुद को तैयार करना है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे कॉलेज शिक्षा के दौरान पाठ्यक्रम के साथ-साथ अत्यंत जरूरी सोफ्ट स्किल्स भी डेवलप करें तो करियर की बुलंदियां छू सकते हैं।
“गीग अर्थव्यवस्था” पर चर्चा करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी योग्यता व इच्छा अनुसार पार्ट टाइम जॉब करने की भी सलाह दी।
करियर गाइडेंस और मोटिवेशन के साथ ही 100 से अधिक विद्यार्थियों को विदेश में उपलब्ध उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में नौकरी के सुनहरे अवसरों के बारे में भी उपयोगी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में डाक्टर अंजलि जुयाल ने गाइडेंस सेमिनार के लिए श्री जितेंद्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया

Exit mobile version