Site icon 24 News Update

डंपर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त: कार सवार एक व्यक्ति घायल

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में एक डंपर की टक्कर से कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया दूसरे को मामूली चोट पहुंची। बताया जाता है कि प्रवीण पुत्र सुभाष चंद्र लबाना जो अपनी कार से खेरवाड़ा से विजयनगर की ओर जा रहे थे कि एक डंपर ट्रक का चालक लापरवाही एवं गफलत तथा तेज गति से पीछे से चलाता हुआ आया और कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार प्रवीण कुमार लबाना घायल हो गया। प्रवीण की पत्नी रंजना देवी निवासी आडीवली रावजि फला द्वारा पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया। घायल प्रवीण कुमार का इलाज चल रहा है। रंजना द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर डंपर ट्रक नंबर आरजे 27 जीइ 6581 के अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर के पंजीकृत नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। थानाधिकारी उम्मीदी लाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version