24 News update राजसमंद जिले की खमनोर पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। आरोपियों ने पाली, राजसमंद और उदयपुर में 12 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
कैसे हुआ खुलासा?
खमनोर थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि 3 मार्च को फतेहपुर निवासी इंद्रसिंह (40) पुत्र डूंगर सिंह ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 14 फरवरी को जब पूरा परिवार भतीजी की शादी में गया हुआ था, तब अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घर लौटने पर उसने पाया कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और घर से चांदी के 10 सिक्के, एक मोबाइल और एक बाइक गायब थी। कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक जली हुई अवस्था में मिली, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये थी।
तकनीकी जांच और गिरफ्तारियां
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साधनों व मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश (20) पुत्र भुवनाराम गमेती, भैराराम (24) पुत्र मोवनाराम गमेती, कुशाराम उर्फ श्रवण (18) पुत्र हुरमाराम गमेती के रूप में हुई है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजसमंद, पाली और उदयपुर में 12 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है। संभावना है कि यह गिरोह कई और जिलों में भी सक्रिय रहा हो। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें। यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि या व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

