Advertisements
24 News update उदयपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर उदयपुर निवासी एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल को राजस्थान का स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उन्हें उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, फलोदी और जोधपुर जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल के निर्देशानुसार जिला प्रभारी सुरेश मेघवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “यह मेवाड़ के लिए गौरव की बात है।” नियुक्ति की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और एक-दूसरे को बधाई दी गई।

