24 news Update उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की बैठक आगामी 20 जुलाई को टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी। यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम के 27 जुलाई को प्रस्तावित जयपुर दौरे की तैयारियों को लेकर बुलाई गई है।
जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल ने बताया कि बैठक में एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के कोऑर्डिनेटर व राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में विभाग की जिला कार्यकारिणी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्ष शामिल होंगे और जयपुर कार्यक्रम की रूपरेखा, भागीदारी व व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह जानकारी डॉ. संजीव राजपुरोहित, प्रवक्ता, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने दी।
अनुसूचित जाति विभाग की बैठक 20 जुलाई को टाउन हॉल में, जयपुर दौरे को लेकर रणनीति पर होगा मंथन

Advertisements
