24 News Update उदयपुर. बहुजन समाज पार्टी, जिला उदयपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज देबारी स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। बसपा के जिला प्रभारी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी माननीय नर्मदा प्रसाद अहिरवार तथा बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव एवं जोन प्रभारी एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल तथा एडवोकेट हरिश्चंद्र सिंह गॉड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवकुमार गौतम ने की।
मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि “आज देश में गरीबों के वोटों की चोरी की जा रही है। पूंजीवादी पार्टियां गरीबों को लालच देकर उनका वोट हथिया रही हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया वोट का अधिकार ईवीएम के माध्यम से छीना जा रहा है।” उन्होंने आह्वान किया कि “अगर गरीबों को अपना भला करना है तो बहन कु. मायावती द्वारा संचालित बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करना होगा और हाथी के निशान पर बटन दबाकर अपनी ताकत दिखानी होगी।”
प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल ने अपने संबोधन में कहा कि “बहुजन समाज पार्टी आगामी पंचायती राज चुनावों में राजस्थान की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा।”
इस अवसर पर जिला प्रभारी सी. पी. खटीक, सुरेश कुमार मेघवाल, वरिष्ठ नेता जगदीश बाबरिया, होशियार सिंह, मांगीलाल सेन, चंपालाल गरासिया, खेमराज कटारा, निंबालाल भील, दलपत गरासिया, हीरालाल सालवी, सुरेश गरासिया, दिलीप रैगर, दिनेश रायकवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, सामाजिक न्याय, और बहुजन हित के मुद्दों पर अपने विचार रखे तथा कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि वे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

