24 News Update चित्तौड़गढ़। जिले के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो से अधिक डोडाचूरा के साथ एक युवक को हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन से गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी बीएससी का छात्र निकला, जो परीक्षा से ठीक दो दिन पहले सिर्फ पैसों के लालच में नशे की तस्करी करने निकला था।
प्लेटफॉर्म-2 पर ट्रेन चेकिंग में हुआ खुलासा
घटना सुबह प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी हल्दीघाटी पैसेंजर की जनरल बोगी की चेकिंग के दौरान सामने आई। जीआरपी टीम को एक युवक संदिग्ध नजर आया। तलाशी में उसके पास मौजूद तीन बैगों से कुल 24.558 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार 370 रुपए आंकी गई।
नीमच से लाया था माल, जयपुर में डिलीवरी का था प्लान
पकड़े गए युवक की पहचान ओमप्रकाश पाटीदार के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह डोडाचूरा नीमच से लेकर जयपुर सप्लाई करने जा रहा था। साथ ही उसने खुलासा किया कि उसके साथ एक और साथी था, जो पुलिस को देख मौके से फरार हो गया।
परीक्षा की दुहाई देकर मांगी माफी
गिरफ्तारी के समय आरोपी ओमप्रकाश बार-बार पुलिस से माफी मांगता रहा और बताया कि वह बीएससी का छात्र है, दो दिन बाद उसकी परीक्षा है। लेकिन रुपयों के लालच में वह इस अवैध कार्य में शामिल हो गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, लेकिन युवक ने आगे कोई बड़ा खुलासा नहीं किया।
अब अजमेर जीआरपी करेगी जांच
फिलहाल मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है और युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। अब इस पूरे मामले की अगली जांच अजमेर जीआरपी टीम द्वारा की जाएगी। जांच के बाद आरोपी को अजमेर जीआरपी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल के नेतृत्व में गठित टीम की बड़ी भूमिका रही। टीम में एएसआई धुलजी त्रिगर, हेड कांस्टेबल सांवर सिंह, मनोहर सिंह, अनिल कुमार, नरेश कुमार, कांस्टेबल यूसुफ मोहम्मद, गोपाल और पवन कुमार शामिल थे।
25 किलो डोडाचूरा के साथ बीएससी छात्र गिरफ्तार: जयपुर ले जाकर करने वाला था सप्लाई, साथी भाग निकला

Advertisements
